दादी नानी की
कहानियों का पिटारा
बड़ा याद आता है
चाय की चुस्कियों के साथ
बाहर का नज़ारा
बड़ा याद आता है
सुहाना मौसम और
शाम की सैर का बहाना
बड़ा याद आता है
फूलों के बगीचे से
गुज़रता हुआ रास्ता
बड़ा याद आता है
घर आते आते
समोसों चाय वाला अंदाज़
बड़ा याद आता है
फिर चुस्कियां ले
दादी नानी से Gossip करना
बड़ा याद आता है
बहुत सुंदर
ReplyDeleteधन्यवाद जी
Delete